Saturday, August 04, 2007

पटना मे आइआइटी शुरू हो सकता है

अस्थाई तौर पर इसी साल ही पटना मे आइआइटी कि पढ़ाई शुरू हो सकती है ! विज्ञानं सचिव श्री माथुर ने कहा है कि पटना के नजदीक बिहटा के पास करीब ५०० एकड़ जमीन देख ली गयी है और करीब ९५ प्रतिशत भूमि अधिग्रहण भी कर लिया गया है ! मंत्री श्री अनिल कुमार ने "बिहार टूडे " के प्रमुख सम्वादाता श्री रंजन रितुराज सिंह को बताया कि स्थल कमिटी के सदस्य और आइआइटी कानपूर के निदेशक प्रोफेसर श्री दान्धे और अन्य सदस्य इसी महिने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे ! "बिहटा" पटना से काफी नजदीक है और करीब १३५ बडे किसानो ने खुद ही अपनी जमीन देने कि पेशकश कि है , जो खुद मे एक गौरव कि बात है ! वहीँ पास मे "राघोपुर" गाँव मे "स्वामी सह्जनंद सरस्वती" का भी आश्रम है ! "बिहटा" मे ही एअर फोर्स बेस स्टेशन भी है !

0 comments: