शेखपुरा। डा. संजय कुमार तथा इनकी पत्नी डा.टीना मलहोत्रा को अपनी जन्मभूमि की माटी की सोंधी महक हजारों कि.मी. दूर तथा सात समुन्द्र पार इंग्लैंड से यहां खींच लाया और वो भी नि:सहाय जनता की सेवा के लिए। अपनी जन्मभूमि के प्रेम से आकर्षित हो डाक्टर दंपति ने रविवार को गव्वे गांव में मुफ्त मनोरोग शिविर लगाकर सैकड़ों मनोरोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा की। इस मुफ्त शिविर का उद्घाटन डीएम डा.अंजनी कुमार वर्मा ने किया। जिला मुख्यालय से करीब दस कि.मी. दूर गव्वे गांव के मध्य विद्यालय में आयोजित इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए डीएम डा.अंजनी कुमार वर्मा ने इंग्लैंड से आये चिकित्सक दंपति के इस प्रयास की सराहना की तथा शिविर के लिए जिला प्रशासन से हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। डीएम ने लोगों में ऐसी परोक्ष बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर बल दिया जो धीरे-धीरे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। डीएम ने कहा कि मानसिक रोग तथा दांत की बीमारी ऐसे ही रोग है जिसपर लोग ध्यान नहीं देते है। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन भी काफी प्रयास कर रहा है और अगर प्रशासन के प्रयास में डाक्टर दंपति जैसे रचनात्मक सोच वाले लोगों का प्रयास भी जुड़ जाये तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है। मूल रूप से गव्वे गांव निवासी डाक्टर दंपति संजय तथा टीना ने हर साल इंग्लैंड से आकर गव्वे में ऐसा शिविर लगाने का वायदा किया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष अरविन्द पांडेय ने की। शिविर में सिविल सर्जन डा.शैल कुमारी, डीपीएम प्रणव कुमार, बीडीओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, मुखिया घनश्याम ठाकुर, रिटायर्ड एडीएम रामकृत सिंह ने भी संबोधित किया।

0 comments:
Post a Comment