Saturday, December 22, 2007

अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों का जुटान, तीन दिनों तक होगी चर्चा

पटना, जागरण ब्यूरो : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में शनिवार से आरंभ हो रहे साइंटिफिक फोरसाइट में भाग लेने को देश-विदेश के वैज्ञानिक पटना पहुंच चुके हैं। पटना में पहली बार हो रहे इस तरह के सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे। सेमिनार में वर्तमान समय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर चल रहे शोध व अनुसंधान पर विशेष चर्चा होगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार ने बताया कि पहली बार इस तरह के सेमिनार से सीधे तौर पर विज्ञान के विद्यार्थियों को जोड़ा गया है। उनके लिए कैरियर कांउसिलिंग की भी व्यवस्था होगी जिसमें विशेषज्ञों की सेवा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी। साइंटिफिक फोरसाइट में भाग लेने के लिए कैलोफोर्निया इंस्टीच्यूट फार आईटी एंड टेलीकम्यूनिकेशन के स्ट्रैटजिक एडवाइजर जेसिका वालैक, जर्मनी से डा.फरीद अहमद, ख्यातिप्राप्त पर्यावरणविद डा.एम ओमैर,वाशिंगटन विश्वविद्यालय के भाषाविद डा.एम जे वारसी और कनाडा के गणितज्ञ व लेखक डा. वारिस सेरे पटना पहुंच चुके हैं।तीन दिनों तक एस के मेमोरियल हाल में होने वाले इस सेमिनार मेंे देश के कई वैज्ञानिक, शिक्षाविद व विशेषज्ञ अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे। मुख्य रूप से बायोटेक्नोलाजी, नैनोटेक्नोलाजी, न्यूक्लियर फिजिक्स, ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत, जेनेटिक्स, पालिमर्स, रोबोटिक्स, कृत्रिम इंटेलिजेंस, सीमैंटिक वेब, कृषि तकनीक तथा विज्ञान व अध्यात्म विषय पर पेपर प्रस्तुत किए जाने हैं।

0 comments: