Tuesday, December 25, 2007

पटना के छात्रों ने दिखाया अपनी मेधा का जलवा

पटना, जागरण ब्यूरो : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय साइंटिफिक फोरसाइट सोमवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के आखिरी दिन पहले ही सत्र से पटना के छात्रों की मेधा का जलवा दिखा। पहले सत्र में साइंस कालेज के छात्र अंकित आनंद ने पासिबिलिटी आफ स्पेस ट्रांसपोर्ट यूजिंग रैडिएशन प्रेशर विषय पर शोध को संदर्भ में रख अपनी बात कही। अंकित ने इस क्रम में अंकित ने सूर्ययान की वकालत की। अंकित ने सौर ऊर्जा पर भी अपनी बात कही। साइंस कालेज के ही राहुल शर्मा और राजेश रंजन ने एडवर्स इफेक्ट्स आफ ट्रांसजेनिक्स आन बायोडायवर्सिटी आफ अल्टरनेटिव मेजर्स विषय पर अपना व्याख्यान दिया। अनामिका व चेतना निधि की प्रस्तुति को भी खूब वाहवाही मिली। ए एन कालेज के राजीव रंजन ने पाल्ट्री-एन एग्रो बिजनेस पर अपना पत्र पढ़ा। एमआईटी मुजफ्फरपुर के छात्र जेड मेराज ने हाइब्रिड इलेक्टि्रक व्हेकिल्स ऐज साल्यूशन फार एडवांस्ड व्हेकुलर सिस्टम पर चर्चा की। साइंटिफिक फोरसाइट के आखिरी दिन आईआईटी, मुंबई के प्रो. अनंत कृष्णन ने भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। थ्री जी टेक्नोलाजी पर शैलेश श्रीवास्तव द्वारा पढ़ा गया आलेख भी चर्चा में रहा। रामकृष्ण मिशन के स्वामी शिवानंद जी महाराज ने वैज्ञानिक दृष्टि का संबंध स्पि्रचुअल एटीच्यूड से जोड़ा। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद का यह सूत्र वाक्य हमेशा याद रखना चाहिए-गो फारवर्ड, गो फारवर्ड। इस सत्र में भाभा एटामिक सेंटर के डा. विजय ए सिंह ने भी अपने विचार रखे। आखिरी सत्र में महमूद खान का व्याख्यान हुआ। इस मौके पर वित्त विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार ने कहा कि आने वाले पांच वर्षो के भीतर बिहार आईटी सेक्टर में देश के पांच सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वान प्रोजेक्ट की भी चर्चा की। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमारने सेमिनार में आए सभी प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार जताया।

0 comments: