पटना, जागरण ब्यूरो : सीएनएन-आईबीएन ने जनसेवा श्रेणी में एडीजी अभयानंद को इंडियन आफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया है। इन्हें सुपरथर्टी के माध्यम में गरीब विद्यार्थियों को आईआईटी में भेजने के मिशन को ले इस श्रेणी में नामित किया गया है। सीएनएन-आईबीएन के छह श्रेणियों मे इंडियन आफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित लोगों में अभयानंद ही बिहार से हैं। इन्हें पुरस्कृत करने का मामला एसएमएस के वोट से तय होगा। वोट करने के लिए मोबाइल के मैसेज बाक्स में आईओटीवाई लिखकर आईपीयूबी लिखना है। बी इसका कोड है। मैसेज को 52622 पर भेजना है।
To Vote Online :-
0 comments:
Post a Comment