Monday, January 14, 2008

सर गणेश दत्त जयंती समारोह


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि सरकार हर स्कूली बच्चे को हेल्थ कार्ड मुहैया करायेगी। इसमें स्वास्थ्य जांच संबंधी तमाम सूचनाएं होंगी। शिक्षाविद् सर गणेशदत्त की 141वीं जयंती पर हरनौत उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि महादलितों की शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन योजना लायी जायेगी। साथ ही लड़कियों की पढ़ाई सहयोग जारी रहेगा। मुख्यमंत्री का ज्यादा जोर शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, स्वच्छता व बिजली पर रहा। नीतीश ने कहा कि जरूरत कलम में स्याही भरने की है, लाठी को तेल पिलाने की नहीं। मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे बेटे-बेटी में भेद न करें और लड़कियों को स्कूल जरूर भेजें। उन्होंने कहा कि जमींदारी तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, नदियों की उड़ाही तथा उनके बंद हो चुके रास्तों को दोबारा खोला जायेगा। इसके लिए 350 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। नीतीश ने लालूको आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अब तक हरनौत रेल कोच कारखाना तथा दनियावां रेलवे लाइन का काम पूरा नहीं करा सके और कहते हैं कि नयी योजनाओं के लिए राज्य सरकार जमीन नहीं दे रही। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों में सीधे भूमि अधिग्रहण की नई नीति के प्रति भी नाराजगी जतायी। इससे पहले गोनावां-छतियाना उच्च विद्यालय में उन्होंने सर गणेशदत्त की मूर्ति का अनावरण किया। हरनौत में बटन दबाकर ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत 101 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

0 comments: