Tuesday, March 25, 2008

जुलाई से शुरू होगा पटना में आईआईएम

नई दिल्ली/पटना। पटना में प्रस्तावित आईआईएम चंद्रगुप्त मौर्य प्रबंधन संस्थान इस वर्ष जुलाई से शुरू हो जाएगा। संस्थान के निदेशक बी.मुकंदन दास ने सोमवार को यहां बताया कि पहले बैच में दो वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 60 छात्रों का दाखिला होगा। यह दाखिला कैट परीक्षा के जरिए होगा। उन्होंने बताया कि दाखिले के इच्छुक छात्रों को 30 मार्च तक आवेदन करना होगा। वर्ष 2009-10 में छात्रों की संख्या बढ़कर 120 हो जाएगी और तब तक संस्थान का अपना परिसर भी हो जाएगा।
वर्ष 2009-10 में एग्रो बिजनेस प्रबंधन में दो वर्ष का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसमें 60 छात्र लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2011-12 में इस पाठ्यक्रम में छात्रों की संख्या बढ़कर 240 हो जाएगी। इसमे 40 डिप्लोमा तथा 125 सट्रिफिकेट कार्यक्रम के छात्र होंगे। फिजी और मारीशस में भी इस तरह का यह कोर्स शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बिहार और भारत से संबंधित पांच शोध केन्द्र भी यह संस्थान स्थापित करेगा। इस संस्थान में आईआईएम तथा ग्रामीण प्रबंधन संस्थान की गुणवत्ता अमूल की मार्केटिंग का मेलजोल होगा।

1 comments:

Anonymous said...

as far as I know, its not an IIM. So, we should not make fool of ourself by calling Chandragupta Institute of Management an IIM and BCE Patna an NIT.