
नये एसपी सुधांशु कुमार की प्राथमिकता नक्सल व अपराधियों का सफाया है। जबकि लंबित कांड, विधि व्यवस्था व यातायात की समस्या को दूर करना उनकी कार्यसूची में शामिल होगा। अपराध नियंत्रण के मास्टर माइंड सुधांशु 1996 बैच के आईपीएस हैं। सोमवार की शाम एसपी रत्न संजय ने उन्हें प्रभार सौंप दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तर बिहार में नक्सल बड़ी समस्या है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ नक्सलियों से निपटने के लिए योजनाएं बनायी जाएंगी। मुजफ्फरपुर के लिए नक्सली नयी बात नहीं हैं। सबसे पहले 1971 में उन्होंने मुशहरी प्रखंड के एक गांव में दस्तक दिया था। फिर वर्ष 2000 में कटरा के पहसौल में हथियार लूटकांड को अंजाम दिया। हथियार लूटकांड के समय वे दरभंगा में एसपी थे। श्री कुमार ने बताया कि बहेरी गांव से हथियार की बरामदगी हुयी थी। जिले के कटरा, गायघाट, साहेबगंज, देवरिया, पारु, जैतपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि पूर्व एसपी रत्न संजय द्वारा अपराध नियंत्रण के लिये किये गये प्रयासों को जारी रखा जाएगा। सरकार लंबित कांडों को लेकर काफी गंभीर है।


0 comments:
Post a Comment