राजधानी में पुलिसिया आतंक नहीं बल्कि जनता का विश्र्वास जीतकर ही शांति-व्यवस्था कायम की जा सकती है। अपराधियों को नकेल पहनाने के लिये स्पीडी ट्रायल को ही हथियार बनाया जायेगा जिसमें न्यायालय का सहयोग अपेक्षित है। जिले में कानून का शासन होगा और इसके लिये सबका सहयोग आवश्यक है। उक्त बातें जिले के पुलिस कप्तान अमित कुमार ने गुरुवार को दैनिक जागरण प्रश्न प्रहर के दौरान पाठकों के प्रश्नों का जबाव देते हुये कही। उन्होंने कहा कि पुलिस एज पर ला काम करेगी। हर थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया व विशिष्ट लोगों के लिये कोई खास केस काफी महत्वपूर्ण हो सकता है परंतु पुलिस के लिये सारा मामला एक समान है और एक ही नजर से देखी जायेगी।
शिक्षकों पर बल प्रयोग किस हद तक जायज है? बुधवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से दुर्व्यवहार किया गया। नीरज कुमार, बुद्धाकालोनी, पटना
-बुधवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों एवं पूर्व कुलपति पर पुलिस द्वारा किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया था। इस बात की जांच कर ली गई है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का जत्था निर्धारित रास्ते से न जाकर प्रतिबंधित रास्ते से जाना चाह रही थी जिन्हें रोका गया था।
होमगार्ड की बहाली में काफी अनियमितता बरती गई है। कम प्वाइंट वालों का चयन हो गया है और अधिक नंबर वाले बाहर हो गये हैं। इनके उपर क्या कार्रवाई संभव है? अमित कुमार, पटना सिटी -
होमगार्ड चयन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं। धांधली की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में आप लिखित शिकायत कर सकते हैं। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के लंगुरगली में जुए का अड्डा चलता है जहां रात-दिन अपराधी जमा रहते हैं। इधर से होकर गुजरने वाली महिलाओं को परेशान ही नहीं करते बल्कि राहजनी भी करते हैं। कुछ ही दिनों पूर्व एक महिला से सोने की चेन की लूट ली गई थी। पुलिस को कई बार सूचना दी गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया। दो दिनों पूर्व छह अपराधियों को पकड़कर उन्हें छोड़ दिया गया। सुनील कुमार, लंगुरगली, पटना सिटी चौक -कार्रवाई आज होगी। नहीं होने की स्थिति में आप कल 94318-22967 पर संपर्क कर सकते हैं। इनकम टैक्स चौराहा के पास अतिक्रमण से आम जनजीवन काफी प्रभावित है। किदवईपुरी चौराहा के आसपास भी अतिक्रमण कर दुकानें लगायी गई है। बंदर बगीचा के मुहाने पर भी यही हाल है। अजित कुमार एवं राजन सिंह, किदवईपुरी, पटना - जिला नियंत्रण कक्ष से सहयोग स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। आकाश के अपहरण का डेढ़ वर्ष बीतने जा रहा है। आज तक पुलिसिया कार्रवाई संतोषजनक नहीं रहा। हमलोगों को आभास है कि आकाश अभी तक जिन्दा है। आपके स्तर क्या उम्मीद की जाये? आकांक्षा, शास्त्रीनगर, पटना - पदस्थापन के तत्काल बाद ही उन्होंने आकाश मामले की जांच की थी। ऐसा नहीं कि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था। मेरे स्तर से भी समीक्षा की गई है और प्रयास किये जा रहे हैं। बुद्धाकालोनी थाने में मुकदमा किया गया था। गैर जमानतीय वारंट भी निकला हुआ है परंतु काफी दिनों से अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हरिशंकर, बुद्धाकालोनी, पटना - एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जायेगी। अभियुक्त चाहे कितना भी पहुंच वाला हो हवालात में होगा। आपकी सुरक्षा की जिम्मेवारी संबंधित थाना की है। आप बेफिक्र रहें। सर आप आईपीएस के लिये कब क्वालीफाई किये थे और आपका विषय क्या था? अभिषेक, दानापुर - मैं 1994 बैच का आईपीएस अधिकारी हूं। मैने मेकैनिकल से इंजीनियरिंग किया था और इसके साथ ही सिविल सर्विसेज में भौतिकी विषय भी रखा था। दुर्घटना होने के बाद काफी देर तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंचती है। क्या उम्मीद करें कि आपके आने से सुधार होगा? अभी मीठापुर बस स्टैंड के पास दुर्घटना हुई है और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है परंतु जक्कनपुर पुलिस नहीं पहुंची है। प्रवीण मिश्रा, कदमकुआं, पटना -इस तरह की घटना होते ही स्थानीय थाने को सूचित करें पुलिस अविलंब पहुंचेगी। एक व्यक्ति को झूठे मामले में फंसा दिया गया है। न्यायालय में कंप्लेन केस किया गया और निर्दोष को जेल भेज दिया गया। बाद में बुद्धाकालोनी थाने के हस्तक्षेप पर लेनदेन कर मामला समाप्त हुआ। आर.के.सिन्हा, बुद्धाकालोनी , पटना -पहले तो आप झूठा केस साबित करें। आप निर्दोष हैं तो इसके उपर के न्यायालय में शिकायत करें और एसएसपी कार्यालय में भी लिखित सूचना दे दें कार्रवाई की जायेगी। अलावलपुर के आसपास कई अवैध शराब की भट्ठियां चलाई जा रही है। इसमें पुलिस का भी सहयोग है जिससे बेधड़क कारोबार फल-फूल रहा है। मिठू कुमार, अलावलपुर, पटना -तत्काल कार्रवाई की जायेगी। मेरी जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा जमा लिया है। न्यायालय की ओर से 107 लगा दिया गया है परंतु राम प्रवेश यादव पुलिस की मदद से निर्माण कार्य जारी रखे हुये हैं। कृपया मदद करें? संगीता सैंडवाल, बाढ़, पटना - मिल्कियत का फैसला न्यायालय की ओर से किया जायेगा। यथा स्थिति के लिये पुलिस जिम्मेवार है। आप पुलिस से संपर्क करें आपका काम हो जायेगा। पत्रकार नगर के सेक्टर में अवैध रूप से कई खटाल चलाये जा रहे हैं। चालीस फीट के रोड पर अतिक्रमण की भरमार है। डीएम, नगर आयुक्त से शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया। अतुल अमित, पत्रकार नगर, पटना -इस मामले में शीघ्र ही कंट्रोल रुम से तालमेल बनाकर कार्रवाई शुरू किया जायेगा। पश्चिमी लोहानीपुर हंडर लेन में गश्ती नहीं होता। कन्हैया किशोर, पटना -कल से गश्त शुरू हो जायेगा। लोहानीपुर, नाला रोड अम्बेदकर नगर, वैशाली गोलम्बर, पुल के नीचे एवं लोहानीपुर में दर्जनों अवैध शराब की भट्ठी संचालित हो रहे हैं। कार्रवाई का अनुरोध है। आमोद कश्यप, बुद्धमूर्ति, पटना - अवैध शराब के तमाम अड्डे तत्काल बंद होंगे। इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। आप मोबाइल पर सूचना दे सकते हैं। मैं परोक्ष रूप से पुलिस के कार्य में सहयोग देना चाहता हूं। अभय कुमार, पटना सिटी -पुलिस कानून सम्मत कार्य करेगी। इसके कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप उचित नहीं। आप सूचना दे सकते हैं परंतु कानून के दायरे में ही। जगदेव पथ स्थित आनंद बिहार कालोनी में गश्ती नहीं की जाती है। अपराधियों का अड्डा हो गया है। अतुल कुमार, जगदेवपथ, पटना - एक सप्ताह के अंदर पूरे शहर में पैदल गश्ती व मोटरसाइकिल गश्ती नजर आने लगेगा। जक्कनपुर के भरत लाल टेंट रोड में अवैध शराब की दुकानों से आम नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। कमलेश, जक्कनपुर, पटना ऐसे अड्डे तत्काल बंद हो जायेंगे। आम जनता एसएसपी के मोबाइल पर किसी तरह की जानकारी दे सकते हैं। ओल्ड बाइपास में एनएमसीएच के आसपास जाम की समस्या से कई मरीजों की जान चली गई है। कृपया जाम से निजात दिलाने का कष्ट करें। अनिमेष, अगमकुआं, पटना -सड़क की चौड़ाई कम रहने से परेशानी है। फिर भी पुरानी बाइपास के कई स्थानों पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। जीरो माइल से मसौढ़ी रोड में प्रवेश करते ही अतिक्रमण से जाम रहता है। कार्रवाई करें? सूर्यदेव सिंह, पूर्व जिला पार्षद, पटना -अधिकारियों को भेजा जा रहा है। शीघ्र जाम से निजात मिल सकेगा। पीएमसीएच में दलाली चरम पर है। मरीजों के रुपये लूटे जा रहे हैं। पुलिस तमाशबीन बनी है। मनोज कुमार वर्मा, पीएमसीएच, पटना - संबंधित थानेदार को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं। सीटी डीएसपी के आवास के पास ही महावीर घाट से नो इंट्री में भी बालू ढोये जा रहे हैं। मो.जावेद, पटना -जांच कर कार्रवाई होगी।


0 comments:
Post a Comment