पटना राज्य के प्रत्येक मठ-मंदिरों में संगत-पंगत लागू करने का निर्देश बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने मंदिरों के न्यासियों एवं महंतों को दिया। अब प्रत्येक सार्वजनिक मंदिर में यह योजना अभियान चलाकर लागू की जायेगी ताकि धर्म व मठ-मंदिरों के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस संबंध में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक मंदिरों में संगत-पंगत योजना लागू कर सामाजिक समन्वय पैदा किया जायेगा। संगत के तहत मंदिर में सप्ताह में एक दिन सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर सत्संग करेंगे। वहीं पंगत के तहत वर्ष में एक दिन सामूहिक भोज का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी वर्गो के लोग एक साथ बैठकर मंदिर का प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्री कुणाल का कहना है कि संगत-पंगत लागू करने से मंदिरों के विकास में मदद मिलेगी एवं मंदिरों से समाज का जोड़ने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना कई मंदिरों में शुरू हो गयी है। खासकर पालीगंज राम जानकी मंदिर, बिहटा स्थित शंकर मंदिर सहित कई प्राचीन मंदिरों में इस योजना को लागू किया गया है, जिसमें गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम लोगों ने भाग लिया। इस योजना के शुभारंभ होने के बाद से काफी लोगों का मंदिरों की तरफ आकर्षण बढ़ा है। इसके अलावा धार्मिक न्यास बोर्ड सार्वजनिक मंदिरों से अतिक्रमण हटाने के लिए काफी जोर-शोर से अभियान शुरू कर दिया है।
--

0 comments:
Post a Comment