Tuesday, November 11, 2008

स्कूल का इतिहास बता रोमांचित हुए बजरंगी बाबू

शिक्षक गण
पटना : सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा उच्च विद्यालय का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। स्कूल ने पिछले नब्बे वर्ष के दौरान एक से एक विभूतियों को तामिल दी है। इस स्कूल से हजारों आईएएस, आईपीएस, न्यायाधीश, अधिवक्ता, इंजीनियर, डाक्टर के साथ-साथ समाजसेवी अपनी शिक्षा-दीक्षा ली है। उक्त बातें 103 वर्षीय अधिवक्ता बजरंग प्रसाद सिंह ने रविवार को पाटलिपुत्रा पूर्ववर्ती छात्रों के रियूनियन 2008 समारोह का उद्घाटन करते हुये कहीं। इस अवसर पर श्री सिंह को पाटलिपुत्रियंस संगठन की ओर से सम्मानित भी किया गया। वर्ष 1925 में इसी स्कूल से 11 वीं की परीक्षा पास करने वाले वयोवृद्ध अधिवक्ता श्री सिंह 86 वर्ष पूर्व स्कूल के इतिहास को याद करते हुये काफी रोमांचित हो उठते हैं। उन्होंने कहा कि वे इसी स्कूल से पास होकर 1934 तक यहां पढ़ाते भी रहे। परंतु भूकंप के बाद पिता के दबाव पर उन्होंने वकालत शुरू कर दी और आज भी 74 वर्षो से नियमित रूप से कोर्ट जा रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल से 1952 में पास किये छात्र ब्रजेश कुमार, 1957 बैच के भोला नाथ शरण, 60 बैच के महावीर बिदसारिया, 66 बैच के राधाकांत प्रसाद, 70 बैच के सुबोध जैन एवं 72 बैच के अभिजित कश्यप ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक बार फिर से हमलोग पुराने दिनों में लौट आते हैं। इसके पूर्व संगठन की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षक जयश्री प्रसाद सिंह, बलदेव प्रसाद, परमानंद सिंह, शिवगोविन्द चौधरी, एस.एन.सिन्हा, श्रीकांत सिंह, जे.पी.सिन्हा एवं शमीम अहमद को सम्मानित भी किया गया। जबकि कार्यक्रम की शुरूआत में ही संगठन की ओर से प्रकाशित स्मारिका का विमोचन उद्घाटनकर्ता श्री सिंह के हाथों हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों के परिजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर संगठन सचिव की पुत्री शुभांगी ने अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों में संजय कुमार, दीपक जायसवाल, अशोक अग्रवाल, चन्द्रकांत, पी.आर.तिवारी, इन्दुशेखर, शशिशेखर, अनिल सिंह झा, प्रभांशु शेखर, डा.शैलेन्द्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय सिंह समेत चार सौ अधिक लोग सपरिवार उपस्थित थे।
वहीँ नॉएडा निवासी श्री रंजन ने स्कूल के निर्माता सर गणेश दत्त के नाम पर स्कूल के मेघावी छात्रों के लिए छात्रवृति की घोषणा की जो श्री दीपक जाय्सवाल एवं श्री संजय कुमार के दिशा निर्देशन की चलाया जाएगा !

0 comments: