वाराणसी। आकाशवाणी के वाराणसी केंद्र से आगामी छह नवंबर से देश में पहली बार भोजपुरी समाचार बुलेटिन का प्रसारण शुरू होगा। भोजपुरी समाचार बुलेटिन का प्रसारण एवं नवसृजित उपग्रह केंद्र का उद्घाटन प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलजीत सिंह लाली करेंगे। भोजपुरी समाचार का प्रसारण प्रतिदिन पांच मिनट का होगा। इसका प्रसारण शाम 5.35 से 5.40 बजे को आकाशवाणी के गोरखपुर केंद्र से होगा। भोजपुरी समाचार के प्रसारण का देश में यह पहला केंद्र होगा। यह समाचार न्यूज सर्विस डिवीजन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। भोजपुरी समाचार बुलेटिन का प्रसारण गोरखपुर केंद्र के साथ ही आकाशवाणी के वाराणसी तथा ओबरा केंद्र भी करेंगे। इस प्रसारण से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ जिले भी लाभान्वित होंगे। साथ ही मारिशस, त्रिनिडाड, टोबैगो समेत अन्य देश जहां पर भोजपुरी बोलने व जानने वाले हैं, भी समाचार को सुन सकेंगे। आकाशवाणी वाराणसी केंद्र में भू-उपग्रह केंद्र स्थापित होने से अब यह केंद्र उन चुनिंदा केंद्रों में शुमार होगा जहां से पूरे देश में उपग्रह सेटेलाइट के माध्यम से कार्यक्रमों का आदान-प्रदान किया जा सकेगा।
Tuesday, November 04, 2008
अब रेडियो पर सुनिए भोजपुरी समाचार: A Jagran Yahoo Report
Nov 04, 06:24 pm
Posted by Dr.V.N.Sharma at 8:46 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

0 comments:
Post a Comment