Monday, January 26, 2009

पर्यावरण सुरक्षा में ही मानव की सुरक्षा निहित : डीएम

मोतिहारी (पू.च.)। पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक मानव का परम धर्म है। इसकी सुरक्षा से ही मानव जीवन की सुरक्षा संभव है। उक्त बातें जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने सोमवार को स्थानीय एमजेके बालिका इंटर विद्यालय के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के उद्घाटन भाषण में कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा में छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने एमजेके कन्या विद्यालय के वैसी छात्राओं को पुरस्कृत किया जिन्होंने खेल, गायन व कैम्प में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा मित्र के तत्वावधान में आयोजित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होनेवाले प्रतिभागियों में खेल में रचना कुमारी, मोहिनी कुमारी, सीमा कुमारी, सुरभी कुमारी, आरडी कैम्प में श्वेता कुमारी, गायन में अमला तथा पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी क्रमश: जितेन्द्र कुमार, केन्द्रीय विद्यालय, लक्की कुमारी, एमजेके व खुशबू कुमारी एमजेके को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चन्द्र पटेल, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शशिकला व मंच संचालन नरोत्तम दास ने किया।

Source : in.jagran.yahoo.com

0 comments: