गोपालगंज। जिस सूचना के अधिकार कानून [आरटीआई] की प्रशंसा हो रही और इसके प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कवायदें की जा रही हैं, लालू उसे सफेद हाथी और बेकार मानते हैं। इतना ही नहीं रिटायरमेंट के बाद नौकरशाहों को कोई बड़ा पद देने के भी वे पक्षधर नही हैं।
बिहार में अपने गांव फुलवरिया पहुंचे लालू प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि रिटायर्ड नौकरशाह को कोई पद नही देना चाहिए। खासकर किसी आयोग का सदस्य या अध्यक्ष तो नहीं ही बनाना चाहिए। सूचना के अधिकार को भी आड़े हाथों लेते हुए रेल मंत्री ने कहा कि इसपर बेकार का अरबों रुपया खर्च हो रहा है। लोग बेकार के प्रश्न सूचना के अधिकार के तहत पूछते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपाल स्वामी द्वारा चुनाव आयुक्त चावला को हटाने की अनुशंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि एन गोपाल स्वामी रिटायर होने वाले हैं। उनकी जगह संभवत: चावला मुख्य चुनाव आयुक्त बनने वाले हैं। लेकिन किसी भी उच्च पद पर रिटायर्ड नौकरशाह को आसीन नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गठबंधन की बात पर यूपीए एक है। राहुल गांधी ने गठबंधन पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बिहार को रेलमंत्री ने एक और तोहफा देते हुए कहा कि थावे व भागलपुर को नया रेलमंडल बनाया जाएगा।
Source : Pressnote
Sunday, February 01, 2009
आरटीआई बेकार लगता है लालू को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

2 comments:
एक चरवाहा चरवाहा विद्यालय से ज्यादा सोच नही सका ,सोचा भी तो कर न सका . अब जहाँ तहां नौटंकी करता फ़िर रहा है .इसको तरहिज मत दीजिये .नही तो आम मिडिया से अलग आप नही दिख पाएंगे .
waise bhi rti in sab ko bekar lagega he na
nahi to pahle sab nazayaj kaam rastrahit me bata kar kar leta tha ye sab
abhi tak chara ghotala ka bhoot lalua ka picha nahi chhoda hai
Post a Comment