नयी पीढ़ी में माता-पिता के प्रति बच्चों में सेवा-सुश्रुषा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से घोषित श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति एस.एन.झा के नेतृत्व में एक कमेटी बनायी गयी है, जिसके संयोजक धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक किशोर कुणाल बनाये गये हैं। चयन कमेटी पांच सदस्यीय होगी। तैयार योजना के अनुसार पुरस्कार के लिए फरवरी में आवेदन पत्र महावीर मंदिर के पते पर आमंत्रित किये जायेंगे। मार्च में आमंत्रित आवेदनों की जांच कर व्यक्तियों का चयन किया जायेगा। तीन मई यानी जानकी नवमी को विजेताओं को एक समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। जिन माता-पिता का कोई पुत्र नहीं होगा उसके पुत्री के आवेदन पर भी विचार किया जायेगा। पुरस्कार के लिए बनी चयन कमेटी में मानवाधिकार आयोग के सदस्य अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद, प्रो.कृष्णानंद पाण्डेय को शामिल किया गया है। श्रवण कुमार के नाम से पहला पुरस्कार एक लाख, दूसरा पुरस्कार 50 हजार एवं तीसरा पुरस्कार 25 हजार का होगा। वहीं 25 पुरस्कार एक-एक हजार का प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
Tuesday, February 10, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

0 comments:
Post a Comment