Friday, February 20, 2009

कांग्रेस का हाथ थामेंगे रवि किशन

मनोज तिवारी के बाद अब भोजपुरी फिल्मों के दूसरे मशहूर अभिनेता रवि किशन भी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

रवि ने आईएएनएस को बताया, “मैं कल एक टीवी कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद के साथ मौजूद था और वहीं उनसे कुछ चर्चा हुई। परंतु अभी मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं। जब सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी तो मैं इस बारे में जरूर जानकारी दूंगा।”

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, “रवि उत्तरप्रदेश में अपने गृहनगर जौनपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन पार्टी उन्हें मुंबई से चुनाव लड़ाना चाहती है। ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।”
Source : freshnews.in

0 comments: