Thursday, April 23, 2009

महावीर आरोग्य संस्थान : आईसीयू व हार्ट यूनिट शुरु

साभार: दैनिक जागरण , पटना

महावीर आरोग्य संस्थान में बुधवार से आईसीयू व हृदय रोग चिकित्सा यूनिट ने विधिवत काम करना शुरु कर दिया। इस सेवा का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के प्रशासक आचार्य किशोर कुणाल ले कहा कि इस सेवा का लाभ समाज के गरीब तबके को मिलेगा। जो आज तक उनकी पहुंच से दूर था। उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान वर्षो से समाज के उपेक्षित तबकों की चिकित्सा सेवा में कामयाब हुआ है। मौके पर प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा.ए.के.ठाकुर ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। उन्होंने बताया कि आज के परिवेश की वजह से हृदय रोगियों की संख्या बढ़ी है। सस्ते दर पर हृदय रोग चिकित्सा यूनिट का खुलना वरदान है। प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डा.एस.एन.आर्या ने कहा कि लगातार महंगी होती जा रही चिकित्सा सेवाओं के बावजूद महावीर आरोग्य संस्थान हमेशा कुछ नया कर दिखाने का जज्बा दिखा जाता है। समारोह में उपस्थित डा. नरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इन सेवाओं के शुरु होने से समाज के एक खास तबके को काफी लाभ मिलेगा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक डा. एस.सी. मिश्र ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. एस.पी. श्रीवास्तव ने किया। मौके पर जस्टिस उदय सिन्हा, जस्टिस एन.एन. सिंह, जिया लाल आर्य, डा. राम शरण सिन्हा, डा. एस.एन.पी. सिन्हा आदि मौजूद थे।

0 comments: