Monday, April 27, 2009

दिवाकर तेजस्वी का तूफानी दौरा

युवाओं ने दिलाया डाक्टर तेजस्वी को जीत का भरोसा ईआई टीयनस एवं युवा प्रोफेसनल्स के द्वारा स्थापित भारत उदय मिशन पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे दिवाकर तेजस्वी (चुनाव चिह्न गुब्बारा (बैलून) ) ने आज फतुहा विधानसभा क्षेत्र के तारजपुर, दौलतपुर, कन्डाप, लंकाकछुआरा, फतेहपुर, सैदनपुर, अलावलपुर, मसाढ़ी, गोपालपुर, लखनतार, माधोपुर एवं पिपरिया सहित फतुहा बाजार का मैराथन चुनावी दौरा किया। स्थानीय युवकों ने डा. तेजस्वी का जोर-शोर से स्वागत करते हुये उन्हें जीत दिलाने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डा. तेजस्वी के द्वारा समाज एवं जनस्वास्थ्य कल्याण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये युवकों ने सहयोग का आश्वासन दिया। डा. किरण शरण,रवि सिंह,धनेन्द्र कुमार, बम बहादुर, मनीष कुमार, शिव पासवान एवं शिवकुमार प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 comments: