मुजफ्फरपुर। डीआईजी अरविन्द पांडेय के ईमेल पर तिरहुत क्षेत्र का पहला मामला प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आया है। डीआईजी ने इसे गंभीरता से लेते हुये एसपी रत्न संजय को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है। श्री पांडेय ने बताया कि एनआइसी के वेबसाइट पर डीआईजीतिरहुत-बीआईएच एनआइसी.इन पर संतोष कुमार नामक व्यक्ति के ई मेल आईडी से स्कूल रोड माड़ीपुर निवासी बैधनाथ राम ने अपनी शिकायत दर्ज करायी है। पथ निर्माण विभाग प्रमंडल-2 में पदस्थापित वरीय लेखा लिपिक श्री राम ने दर्ज शिकायत में कहा है कि 6 दिसम्बर को संध्या आठ बजे उनके मोबाइल पर 9934085976 से किसी व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी के अलावा भद्दी-भद्दी गाली दी है। इस संबंध में काजीमुहम्मदपुर थाना प्रभारी को लिखित सूचना भी दी गयी। बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर डीआईजी के ईमेल पर सूचना भेजनी पड़ रही है।
इधर डीआईजी एसपी को पत्र का सत्यापन कराकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीआईजी ने बताया कि ई मेल पर शिकायत दर्ज करने की यह बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से बैधनाथ राम का अनुसरण करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम लोगों की सुविधा के लिये एक और ई मेल नम्बर डीआईजीतिरहुत- जीमेल.कॉम सार्वजनिक किया
इधर डीआईजी एसपी को पत्र का सत्यापन कराकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीआईजी ने बताया कि ई मेल पर शिकायत दर्ज करने की यह बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से बैधनाथ राम का अनुसरण करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम लोगों की सुविधा के लिये एक और ई मेल नम्बर डीआईजीतिरहुत- जीमेल.कॉम सार्वजनिक किया
0 comments:
Post a Comment