Thursday, February 14, 2008

अभयानंद को मिला एमिटी लीडरशिप अवार्ड


पटना
गरीबी के बीच मेधा के बूते आईआईटी पहुंचने का सपने संजोने वाले युवकों के तारणहार एडीजी (पुलिस मुख्यालय) अभयानंद को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये एमिटी बिजनेस स्कूल ने इस वर्ष के लिए एमिटी लीडरशिप एंड एक्सेलेंस एवार्ड से सम्मानित किया है। सम्मान हासिल करने के बाद अभयानंद ने कहा कि आपके कार्यो को सराहना मिलती है तो निश्चित ही और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। बल भी मिलता है। प्रवृत्ति उस ओर तेजी से बढ़ती है।
इस पुरस्कार के लिए एमिटी बिजनेस स्कूल के छात्रों द्वारा ही सर्वे किया जाता है। पुरस्कार की तीन-चार श्रेणियां हैं। अभयानंद के संदर्भ में उनकी पुलिस सेवा के कार्यो के साथ-साथ सुपर थर्टी को भी केंद्र में रखा गया था। सुपर थर्टी के माध्यम से अभयानंद और गणितज्ञ आनंद की जोड़ी ने सत्तर के करीब मेधावी छात्रों को आईआईटी तक पहुंचाया। हर वर्ष तीस छात्रों का चयन आईआईटी की नि:शुल्क कोचिंग के लिए करते हैं।
एडीजी अभयानंद कहते हैं-फुर्सत मिलती है तो मैं उन छात्रों को भौतिकी पढ़ाने चला जाता हूं जो आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होते हैं। इसके अतिरिक्त तीस छात्रों का प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन कर उन्हें आईआईटी में प्रवेश के लिए नि:शुल्क तैयार करता हूं। यहां तक कि उनके रहने-सहने और भोजन तक की व्यवस्था भी बिना किसी शुल्क के की जाती है। उनका यह प्रयोग इतना सफल रहा है कि वैसे बच्चे बड़ी संख्या में आईआईटी पहुंच गए जिनके अभिभावकों के लिए बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था कर पाना संभव नहीं था।
इस वर्ष एमिटी बिजनेस स्कूल ने कारोबार के क्षेत्र में सैमसंग के कंट्री हेड आर जुत्शी को यह पुरस्कार दिया है। इनोवेटिव आइडिया के लिए विज्ञापन जगत के कुल्लू सेन को यह पुरस्कार मिला है। श्री सेन ने टोयटा इनोवा के लिए एक चर्चित विज्ञापन तैयार किया था जिसमें आमिर खान से एक्टिंग करायी गयी थी। पूर्व में एमिटी लीडरशिप एक्सेलेंस एवार्ड बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और आईसीआईसीआई के सीईओ के वी कामथ को मिल चुका है।

1 comments:

santoshpandeyca said...

Congratulations to Abhay Anand Sir. He is a living saint.