Tuesday, February 26, 2008

लालू एक्प्रेस दौड़ी पटरी पर

नई दिल्ली. लालू अपने पांचवे रेल बजट में देश के हर वर्ग के लोगों और साथ में ही उद्योगों का भी खास ख्याल रखा है। लालू ने बजट प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा हे कि बंदरगाहों को रेल से जोड़ने के लिए निजी कंपनियों से सहयोग लिया जाएगा।
लालू ने गाजियाबाद से कानपुर के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग डालने की घोषणा की है। लालू ने कहा कि सुझावों के लिए बहुविभागीय इनोवेशन प्रमोशन इकाई बनेगी। रेलवे के भविष्य योजनाओं के लिए रेलवे का विजन 2025 तैयार किया जाएगा। लालू ने कहा कि उदारीकृत वैगन निवेश योजना नेटवर्क बढ़ाने के लिए 2 लाख 50 हजार करोड़ रु का निवेश होगा। लालू ने प्रसूतिग्रह व मां-शिशु को चिकित्सा सुविधा के लिए मदर चाइल्ड हैल्थ एक्सप्रेस की घोषणा की।
लालू ने कहा कि एड्स पीड़ितों के लिए द्वितीय श्रेणी किराए में 50 प्रतिशत की रियायत छात्राओं, छात्रों को भी पढ़ाई के लिए किराए में रियायत मिलेगी।
लालू ने घोषणा कि अशोक चक्र विजेताओं के कार्ड पास राजधानी, शताब्दी में भी मान्य होगा। लालू ने कहा कि छात्राओं, छात्रों को भी पढ़ाई के लिए किराए में रियायत मिलेगी। लालू ने कहा कि कुली को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा।

0 comments: