Wednesday, February 27, 2008

बिहार में गइल गाड़ी, सबसे अगाड़ी

बिहार में अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटे केंद्रीय रेल मंत्री व राजद अध्यक्ष लालू यादव ने फिर से रेल के सहारे जनता को लुभाने की कोशिश की है। घोषणाएं पूरी हुईं तो बिहार से 13 और झारखंड से चार नई ट्रेनें दौड़ेंगी। परोक्ष रूप से भी लगभग एक दर्जन अन्य ट्रेनों का फायदा मिलेगा। उत्तार बिहार में कुछ बड़े प्रोजेक्ट लगाने का भी प्रस्ताव है।
बिहार की जनता को जो भी मिले, लालू को पहली जीत मिल गई है। मंगलवार को संसद में रेल बजट पेश करते वक्त जो कुछ हुआ, लालू वही चाहते थे। विपक्ष के साथ-साथ सहयोगियों ने भी आरोप लगाया कि लालू की रेल सिर्फ बिहार पर मेहरबान है। ट्रेनों की संख्या देखी जाए तो निश्चित तौर पर बिहार को प्राथमिकता मिली है। लालू ने
अपने संसदीय क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा है वहीं अपने गांव के लिए नई ट्रेन की भी घोषणा की है। छपरा के गरखा में 40 करोड़ रुपए की लागत से वैगन पुनर्निमाण कारखाना खोला जाएगा। नवीनगर में पहले ही थर्मल पावर प्लांट खोलने का निर्णय हो चुका है। मोकामा और मुजफ्फरपुर में स्थित वैगन फैक्ट्री को भारतीय रेलवे के अधीन स्थानांतरित करने का भी प्रस्ताव है। लालू ने बताया कि वैगनों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जमालपुर कारखाने के आधुनिकीकरण के लिए भी 82 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। मधेपुरा और मढ़ौरा में नई रोलिंग स्टाक उत्पादन मिल के लिए रास्ता साफ हो सकता है। लालू ने बताया कि इसके लिए जरूरी जमीन के अधिग्रहण के लिए विशेष रेल परियोजना को अधिकृत किया जा चुका है।
----
नई ट्रेनें
------
1.दिल्ली-जयनगर वाया पटना गरीब रथ
2. अमृतसर सहरसा जनसाधारण
3. जयनगर सहरसा जानकी एक्सप्रेस -तीन दिन
4. सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया छपरा-साप्ताहिक
5.मालदा टाउन पटना वाया भागलपुर-तीन दिन
6.दिल्ली जोगबनी लिंक एक्सप्रेस-साप्ताहिक
7.कामाख्या गया एक्सप्रेस- साप्ताहिक
8. मथुरा छपरा एक्सप्रेस- तीन दिन
9. पुरी दरभंगा एक्सप्रेस-साप्ताहिक
10. वास्कोडिगामा पटना वाया कोंकण रेलवे-साप्ताहिक
11.गया चेन्नई एक्सप्रेस-साप्ताहिक
12. रांची भागलपुर एक्सप्रेस वाया क्यूल- तीन दिन
13.हाजीपुर फुलवरिया पैसेंजर - नई लाईन बनने के बाद
-गुरुद्वारा सचखंड साहिब के गद्दी दिवस के त्रिशताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पटना सहिब और आनंदपुर साहिब के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
-----
ट्रेनों का विस्तार
----
1.दानापुर दरभंगा एक्सप्रेस का जयनगर तक
2.राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस का शिवाजी टर्मिनस तक
3.मथुरा लखनऊ एक्सप्रेस का पटना तक
--
फेरों में वृद्धि
-------
1.सहरसा अमृतसर गरीब रथ -दो से बढ़ाकर तीन दिन
2.रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस वाया अंडाल-प्रतिदिन
3.अजीमाबाद पटना एक्सप्रेस- दो दिन
-वाराणसी राजगीर एक्सप्रेस- प्रतिदिन
----------
झारखंड के लिए नई ट्रेनें
------------
परोक्ष रूप से छह नई ट्रेनें झारखंड जाएंगी, लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर चार ट्रेनें दी गई हैं।
1.रांची दिल्ली गरीब रथ- दो दिन
2.रांची चोपन एक्सप्रेस- तीन दिन
3.आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस वाया जसीडी-- साप्ताहिक
4. रांची भागलपुर एक्सप्रेस-तीन दिन
--
विस्तार
-----
1.वाराणसी रांची का सांबलपुर तक

0 comments: