औरंगाबाद। बिहार में लोगों को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए नदियों को जोड़ने के प्रयास जारी है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने 1695 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया है। योजना के तहत महानंदा, कोसी एवं बागमती नदियों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए नेपाल सरकार से भी मदद मांगी गई है और काठमांडू में इसका दफ्तर भी खोला गया है। उक्त बातें केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सैफुदीन सोज ने शनिवार को मुख्यालय के नगर भवन में आयोजित जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कही। मंत्री ने कहा कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में नहर खोदी जाएगी ताकि किसान खुशहाल हों। सोन कैनाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस नहर का आधुनिकीकरण किया जाएगा और ईआरएम के तहत इसका प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। सच्चर कमेटी पर उन्होंने कहा कि उसकी सिफारिशें बिहार सहित बीस राज्यों में लागू हो गईं है। अब राज्य सरकारों का दायित्व बनता है कि अकलियतों को उनके अधिकारों से वे वाकिफ कराएं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अकलियतों की शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। प्रमुख केन्द्रीय संस्थानों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों व छात्राओं को स्कालरशीप देने के साथ ही उनकी कोचिंग की व्यवस्था की गई है। उनके लिए 762 करोड़ रुपए दिए गए है। छात्राओें की शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रत्येक जिले में तीस लाख की लागत से बालिका छात्रावास खुलेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब केन्द्रीय बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण में पन्द्रह प्रतिशत ऋण मुसलमानों को दिया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री द्वारा नेशनल बैंकों को आदेश जारी किये गये है। मदरसों में भी छात्रों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बिहार के मुसलमानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे एकजुट होंगे तभी हक व अधिकार मिलेंगे। बीजेपी को मुसलमानों का दुश्मन बताते हुए उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने नब्बे जिलों की अल्पसंख्यक बाहुल्य के रूप में पहचान की है जहां सड़क स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा सहित अन्य विकास कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाएंगे। सम्मेलन को स्थानीय सांसद निखिल कुमार, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृपानाथ पाठक, प्रदेश कांग्रेस युवा अध्यक्ष तरुण कुमार, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष अजमी बारी, राशिद अली खान आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष यमुना सिंह जबकि संचालन राशिद अली खान ने किया। स्वागत भाषण अरविन्द शर्मा ने किया। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता अनुज कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष इरफान अंसारी, नारायण प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, धिरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया शहजादा शाही, रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना समेत कई नेता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment