जमुई। जिले के बेरोजगारों को पूंजी रहित रोजगार हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण इंडस्ट्रीयल को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा दी जायेगी।
उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए इनकोफ के जिला संयोजक कुमार सुदर्शन सिंह ने बताया कि जिले के आदिवासी, अनुसूचित जाति व कमजोर निर्धन वर्ग के सभी बेरोजगारों का पलायन रोकने हेतु इनकोफ द्वारा रोजगार मुहैया करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इनकोफ द्वारा बिना पूंजी के उद्योग लगवाकर उन्हे बेहतर प्रशिक्षण दी जायेगी और बेरोजगारों को कच्चे माल एवं बाजार उपलब्धता भी फेडरेशन द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिले के प्रखंड एवं पंचायत में संयोजक का भी चयन किया जायेगा।
Sunday, October 14, 2007
बेरोजगार होंगे प्रशिक्षित
Posted by santoshpandeyca at 1:18 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
स्वागतम् !
बिहार का भूत अत्यन्त गौरवशाली था। उसका वर्तमान और भविष्य भी गौरवशाली बनेगा, ऐसी शुभकामना के साथ
Post a Comment