जमुई। सूबे में प्रसिद्ध गिद्धौर महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए गिद्धौर महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन दल के सदस्य व सांसद दिग्विजय सिंह के सहयोगी अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेगे साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत संगीत के क्षेत्र के महारथी व विश्व के सबसे बड़े ग्रेनी अवार्ड से नवाजे गये पदम भूषण प्राप्त पंडित विश्व मोहन भट्ट के वीणा वादन से होगा। पं. भट्ट की लोकप्रियता से प्रभावित होकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार से पं. भट्ट के वीणा वादन सुनाने का आग्रह किया था।
इधर गिद्धौर के एतिहासिक दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाली गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव 2007 का स्थल निरीक्षण सोमवार को कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में दूरदर्शन टेकनिकल टीम के पदाधिकारी पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान दूरदर्शन टेकनिकल टीम के साथ उपस्थित टेकनिकल पदाधिकारी आरके साह व कार्यक्रम पदाधिकारी एके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रमों को टेलीकास्ट करने में जो कठिनाईयों सामने आयी थी उन दिक्कतों को इस वर्ष निर्धारित कार्यक्रम के पूर्व ही दूर कर ली जायेगी। कार्यक्रम के बाद निर्धारित समय पर डीडी भारती एवं अन्य चैनलों पर टेलिकास्ट किया जा सकेगा।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में 16 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रमों के लिए बनने वाला स्टेज स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम के अनुरुप इसे तैयार करने का सुझाव मनीष कुमार पांडेय को दिया।
Sunday, October 14, 2007
गिद्धौर महोत्सव का उद्घाटन करेगे मुख्यमंत्री
Posted by santoshpandeyca at 1:16 AM
Labels: दुर्गा पूजा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment