पटना। वर्तमान में छठ की तैयारी राजधानी में चरम पर पहुंच गयी है। बुधवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो जायेगा। आज दिनभर श्रद्धालु व्रत की तैयारी में जुटे रहे। बाजारों में भी आज काफी भीड़ देखी गयी। कई व्रतियों ने आज से ही घरों की सफाई शुरू कर दिया है।
छठ व्रत को ले राजधानी का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। घर हो या बाहर सभी जगह छठ की तैयारी की ही चर्चा है। व्यापारियों ने भी छठ व्रत को ध्यान में रखकर विशेष तैयारी की है। शहर की सड़कों पर काफी जोर-शोर से छठ व्रत में उपयोग में आनेवाली सामग्री की बिक्री की जा रही है। शहर की लगभग हर सड़क पर वर्तमान में नारियल, लकड़ी, कद्दू एवं अन्य पूजन सामग्री की बिक्री की जा रही है। राजधानी से बाहर रहने वाले छठव्रतियों के परिजन भी अपने-अपने घरों को वापस पहुंचने लगे हैं। घरों में दिनभर छठ के गीत सुनाई पड़ने लगी है। वहीं बुधवार को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत शुरू हो जायेगा।
कल राजधानीवासी गंगा के पावन जल में स्नान करेंगे। वहां से लाये गये जल से ही व्रतियों के लिए भोजन बनाया जायेगा। छठ व्रत के लिए उपयोग में लाये जाने वाले वस्त्रों की सफाई भी कल ही किया जायेगा। कल नदी में स्नान करने के बाद लोग अरवा चावल, चना की दाल एवं कद्दूी की सब्जी का प्रसाद बनायेंगे। गुरुवार को छठव्रती खरना करेंगे। गुरुवार को दिनभर उपवास कर शाम को छठव्रती गंगा एवं शहर के अन्य तालाबों में स्नान करने के बाद भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे। शुक्रवार की शाम को भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जायेगा एवं शनिवार की सुबह सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया जायेगा।
Wednesday, November 14, 2007
छठ महापर्व का नहाय-खाय आज
Posted by Ranjan at 9:43 AM
Labels: Chhath Puja
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment