Wednesday, November 14, 2007

.....और अब स्क्रीन पर दिखेगा सुपर ३० का सफरनामा

नेशनल गेओग्रफिक चैनल के लिए ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर क्रिस्टोफर ने सुपर ३० पर एक दक्युमेंत्री का निर्माण किया है ! २००६ बैच पर बनाई गयी इस मे सात महीने लग गए और इसके लिए करीब ८ बार प्रोफेसर क्रिस्टोफर पटना गए ! इसमे नामांकन प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट आने तक की पूरी कहानी है !

१९ नवम्बर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग है - जिसमे सुपर ३० के संचालक , आनंद जी , पुलिस अतिरिक्त प्रमुख अभ्यानंद और २००६ के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है !

1 comments:

Anonymous said...

Could you please put this news in English as well. As it will reach a wider audience.

Regards,

Rakesh