अनमोल थीं डा. अनमोला सिन्हा
: प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनमोला सिन्हा एक ऐसी अनमोल हस्ती थीं जिन्होंने एक गुणी चिकित्सक होने के साथ-साथ एक बेहतर शिक्षक, उदार सहयोगी और संवेदनशील इंसान होने का फर्ज हर वक्त निभाया। नम आंखों ने उनके कालेज के दिनों के दोस्त, सहयोगियों व छात्र-छात्राओं ने उनके विराट व्यक्तित्व की चर्चा करते हुये कहा कि नयी पीढ़ी के चिकित्सकों को उनसे कर्मठता की सीख लेनी चाहिये। अपने मर्मस्पर्शी व्याख्यान में उनके सहयोगी डा. पीयूष गुप्ता, डा. शारदा सहाय, डा. मालती रोहतगी,डा. रेणु सिन्हा, डा. जगदेश्र्वरी मिश्रा, डा. प्रमिला मोदी, डा. शकंुतला शरण, कुसुम लता कपूर, डा. वरुण कला सिन्हा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार की शाम इंडियन मेडिकल एसोसियेशन सभागार में बिहार आब्सट्रिक्स एंड ग्याकोनालाजिस्ट सोसायटी (बोस) द्वारा मदरहुड-डे पर आयोजित विशेष समारोह में उन्हें मरणोपरांत लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी पुत्री व पीएमसीएच में स्त्री रोग व प्रसूति विभाग पदास्थापित डा. गीता सिन्हा को बोस की ओर से अध्यक्ष डा. शांति एस के सिंह, डा. रीता सिन्हा, डा. विनीता सिंह, डा. चित्रा सिन्हा ने यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर पीएमसीएच की स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डा. शीला शर्मा, स्वर्गीय अनमोला सिन्हा के दोनों दामाद डा. एलएन राय व डा. राकेश सिन्हा उनकी छोटी पुत्री डा. आभा सिन्हा सहित अन्य परिजन, पीजी व जूनियर डाक्टर भी मौजूद थीं। इस अवसर पर उनकी जीवन यात्रा से संबंधित एक पावर प्वाइंट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस फिल्म से लोगों को उनके जीवन की सादगी, संघर्ष व कर्तव्यनिष्ठा के दर्शन हुये।
--
Ranjan Rituraj Sinh , NOIDA
-----------------------------
http://daalaan.blogspot.com

0 comments:
Post a Comment