Monday, April 14, 2008

भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कार्यसमिति गठित

 
 
भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कार्यसमिति गठित पटना : रविवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की नई कार्यसमिति का चुनाव हुआ। जिसमें मैनेजर प्रसाद सिंह को महासभा का नया अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान महासभा के तरफ से पद्म श्री से सम्मानित डा. एस.एन. आर्या व डा. इंदू भूषण सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राम बुझावन सिंह ने की। नई कार्यसमिति में सिद्धेश्र्वर प्रसाद सिंह, डा. प्रकाश प्रसाद सिंह, प्रो.दिनेश प्रसाद पटेल, डा. लखन लाल सिंह आरोही व प्रो.उषा सिन्हा को उपाध्यक्ष, संत लाल सिंह को महासचिव, अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा को सचिव, ई.के.के.सिंह व प्रो.अनुज प्रसाद सिंह को संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिंह शैलेन्द्र प्रसाद सिंह को संगठन सचिव, डा. मधु प्रभा सिंह को प्रचार सचिव बनाया गया है। नई कार्यसमिति में चंद्रवंशी सिंह मुखिया, ई.गोरखनाथ सिंह, भरत प्रसाद सिंह, डा. विरेथ प्रसाद व अजय कुमार राकेट को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। स्थानीय मेहंदी उत्सव हाल में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मेजर जनरल के.एन.सिंह ने झंडोत्तोलन किया। जबकि डा.लखन लाल सिंह आरोही ने अतिथियों का स्वागत किया। डा.मधु प्रभा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा समाप्त घोषित कर दी गई।

--
Ranjan Rituraj Sinh , NOIDA
-----------------------------
http://daalaan.blogspot.com

1 comments:

Anonymous said...

this is Dablu chaudhary pleased to say that organisation of bhartiya kurmi samaj is a wonderful step & proud for all kurmi kshatriya people