Wednesday, October 08, 2008

बाढ़ पीड़ितों के लिए कैलिफोर्निया में सत्रह को बिहार दिवस

A Jagran-Yahoo Story
Oct 07, 11:01 pm

पटना कोसी के बाढ़ पीड़ितों के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया में 17 अक्टूबर को 'बिहार रिलीफ डे' मनाया जाएगा। पीड़ितों के लिए बड़े स्तर पर बालीवुड के कलाकारों द्वारा इवेंट की तैयारी चल रही है। इस क्रम में अर्जुन रामपाल और फरहान राक शो की तैयारी में जुटे हैं तो सलमान खां अलग से स्टेज शो कर रहे हैं। एक बड़ी इवेंट कंपनी भी बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ स्टार नाइट की योजना को अंतिम रूप देने में लगी है। द इंडस इंटरप्रेन्योर्स (टाई) तथा अमेरिका में रह रहे बिहारी लोगों के संगठन एओडीबी के प्रतिनिधि के रूप में राज दूबे, फिल्मकार प्रकाश झा, कल्याणपुर सीमेंट के प्रबंध निदेशक एस पी सिन्हा, बिहार आईटी एसोसिएशन के अध्यक्ष पी के सिन्हा, उज्जवल चौधरी व अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मंगलवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बिहार के बाहर रह रहे बिहारियों व गैर बिहारियों की ओर से कोसी के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रकाश झा द्वारा तैयार कोसी के प्रलय व पुनर्वास पर पंद्रह मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी। टाई के पटना चैप्टर के अध्यक्ष पी के सिन्हा ने बताया कि बिहार के जो लोग बिहार से बाहर रह रहे हैं उन लोगों द्वारा एक कंपनी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए लंबे समय तक पुनर्वास का कार्यक्रम चलाया जाएगा। फिल्मकार प्रकाश झा ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए वह गांव तक जाएंगे। पुनर्वास के साथ-साथ रोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र में भी काम होगा। उनका लक्ष्य एक हजार परिवारों के पुनर्वास का है। अब तक उनके कैंप में साढ़े चार सौ से अधिक लोग आ चुके हैं। बालीवुड का इस काम में पूरा सहयोग मिल रहा है। बाढ़ पीड़ितों के इस अभियान के चलते ही उन्होंने फिलहाल अपनी फिल्म 'राजनीति' के काम को आगे बढ़ा दिया है। संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित आयकर आयुक्त उज्जवल चौधरी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच पुनर्वास कार्यक्रम चलाने के लिए उन्हें माइक्रो फायनांस उपलब्ध कराने की जरूरत है। इस काम में सेल्फ हेल्प ग्रुप को लगाया जा सकता है।





0 comments: