Wednesday, October 08, 2008

सेना ने शुरू किया बेली ब्रिज लगाने का काम


Oct 07, 11:00 pm

पटना कोसी की धार से ध्वस्त मधेपुरा के मानिकपुर में सेना ने बेली ब्रिज लगाने का काम शुरू कर दिया है। बाढ़ प्रभावित चार जगहों पर परिचालन शुरू किए जाने को सरकार ने सेना से चार बेली ब्रिज खरीदे हैं। प्रभावित क्षेत्र में सड़क की मानिटरिंग में लगाए गए आला अधिकारी ने बताया कि वीरपुर से बथनाहा के बीच बेली ब्रिज लगाए जाने का काम पूरा हो गया है। बेली ब्रिज को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देख-रेख में लगाया जा रहा है। बेली ब्रिज के बारे में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि यह पूरी तरह से लोहे का बना होता है इस कारण लंबी अवधि तक चलता है। जरूरत पड़ने पर इसे खोलकर रखा भी जा सकता है। मानिकपुर में लग रहे बेली ब्रिज की लंबाई साठ मीटर है। मधेपुरा के लिए इसे लाइफ लाइन कहा जाता है। बेली ब्रिज लग जाने पर कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से संभव हो सकेगा। मुरलीगंज व उदाकिशुनगंज में लग रहे बेली ब्रिज की लंबाई 180 मीटर है। यह अन्य बेली ब्रिज से लंबा है। इसे लगाने के लिए प्लेटफार्म का निर्माण पूरा कर लिया गया है। सड़क को मोटरेबल बनाने के काम में लगे अभियंताओं ने बताया कि दुर्गा पूजा की वजह से मजदूरों की थोड़ी किल्लत हो गयी है। वैसे बारिश की वजह से मजदूरों को तय राशि से अधिक मजदूरी दी जा रही है।

URL: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_4888714.html





0 comments: