पटना : विजयादशमी के दिन गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भाईचारा व सद्भाव के वातावरण में वह कोसी के कहर से प्रभावित लोगों के पुनर्वास व पुनर्निर्माण में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों का उनकी सरकार ने सफलतापूर्वक सामना किया और अब कोसी के इलाके को पहले से बेहतर बनाएंगे। उनकी सरकार पुनर्वास व पुनर्निर्माण के काम में कामयाब होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों के सहयोग से ही नवनिर्माण व विकास का काम पूरा होगा। कोसी क्षेत्र में आयी बाढ़ के कारण उनका मन दुखी है। उस क्षेत्र में काफी क्षति हुई है। उस इलाके के लोगों के प्रति पूरी सहानुभूति है। हमलोग तन मन से उनके साथ हैं। कोसी क्षेत्र के निर्माण व विकास के कार्य में हम पूरी शक्ति के साथ लगे हुए हैं। यह त्यौहार लोगों को खुशियां प्रदान करेगा। सहयोग की भावना और प्रगाढ़ होगी। समरस समाज का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी मैदान में उमड़ी भीड़ और उत्साह को देख यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि राज्य में आपसी भाईचारा व सौहार्द का वातावरण कायम है। उन्होंने कहा कि एकता हमारी ताकत है। इसी ताकत के बल पर हम समाज के हर क्षेत्र का विकास करने में सफल होंगे।
Saturday, October 11, 2008
कोसी पीड़ितों के पुनर्वास व पुनर्निर्माण में मिलेगी सफलता: नीतीश
Oct 11, 01:59 am
Posted by Dr.V.N.Sharma at 6:22 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment