Wednesday, October 15, 2008

कोसी क्षेत्र की विभीषिका जानने आयेगी केन्द्रीय टीम

Oct 14, 11:47 pm

(A Jagran-Yahoo Report)

पटना कोसी क्षेत्र की विभीषिका जानने केन्द्रीय टीम आयेगी। राज्य सरकार की ओर से इस सिलसिले में आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तबाह इलाके के पुनर्निमाण के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। वह इलाका पहले से बेहतर आकार पायेगा। केन्द्र से विशेष पैकेज की भी मांग की गयी है। विस्तृत रिपोर्ट भी एक सप्ताह के भीतर केन्द्र को भेज दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों को फिर से खेती लायक बनाया जायेगा। जिनके घर समाप्त हो गये हैं उनके नये घर बनेंगे। ध्वस्त आधारभूत संरचनाओं का पुननिर्माण होगा। उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि के लिए आपदा राहत कोष में जो राशि प्रावधानित है वह अपर्याप्त है। राज्य सरकार में इसमें वृद्धि का प्रस्ताव लायेगी ताकि लोगों को उचित राशि मिल सके।





0 comments: