Saturday, December 27, 2008

BiharDoctor in USA

 

पटना के डाक्टर की अमेरिका में धूम

 

वाशिंगटन। बिहार की राजधानी पटना से अमेरिका गए एक डाक्टर ने वहां अपनी काबिलीयत से धूम मचा रखी है। उनकी महारत का ही नतीजा है कि तपन ठाकुर नाम के इस डाक्टर को अमेरिका के चोटी के दस डाक्टरों में शुमार किया गया है।

जर्नल आफ द अमेरिकन कालेज आफ फिजीशियंस ने यह सूची प्रकाशित की है। इस सूची को तैयार करने के लिए डाक्टरों के शिक्षण, गुणवत्ता सुधार, शोध, लागत कटौती, रोगी सुरक्षा और नेतृत्व से जुड़े कार्यो को आधार बनाया गया।

पटना मेडिकल कालेज से डिग्री लेने के बाद डाक्टर ठाकुर इंग्लैंड चले गए। वहां दो साल तक एक अस्पताल में कार्य करने के बाद अमेरिका पहुंच1995 में उन्होंने सेंट मेरी अस्पताल में सेवाएं दी। उसके बाद वे मेंफिस चले गए।

डाक्टर ठाकुर इस समय मिडसाउथ हास्पिटलिस्ट्स के डायरेक्टर और मिसीसिप्पी स्थित बैपटिस्ट मेमोरियल हास्पिटल के वाईस प्रेसीडेंट है।

जर्नल आफ द अमेरिकन कालेज आफ फिजीशियंस ने चोटी के डाक्टरों के अलावा एक 'आनर रोल' भी तैयार किया है। इसमें भारत के चार डाक्टरों संजय डबराल, अल्पेश अमीन, पीयूष तिवारी और संजय भारती का नाम शामिल है।



--
DEATH IS NOT THE GREATEST LOSS IN LIFE; THE GREATEST LOSS IS WHEN RELATIONSHIPS DIE WITHIN WHILE WE ARE STILL ALIVE!!! IT IS NEVER TOO LATE TO RE-START SINCE EVERY DAY IS THE FIRST DAY OF THE REST OF OUR LIVES!

Ranjan Rituraj Sinh , NOIDA
-----------------------------
http://daalaan.blogspot.com

0 comments: