Wednesday, February 04, 2009

पटना में गंगा की सैर के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

पटना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पटना में दो माह के अंदर पर्यटक गंगा में तैरते रेस्तरां में बैठकर लजीज व्यंजनों के साथ गंगा कीसैर का लुत्फ उठा सकेंगे।

इस तैरते रेस्तरां को शुरू करने की खातिर कोलकता से इस माह के अंत तक जहाज पटना पहुंच जाएगा। राज्य के पर्यटन विभाग के निदेशक भारत ज्योति ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि कोलकता में जहाज में आंतरिक साज-सज्जा का काम लगभग पूरा हो चुका है।

ज्योति ने बताया कि उक्त रेस्तरां को निजी सार्वजनिक भागीदारी योजना के तहत चलाया जाएगा। इसके लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक करोड़ 63 लाख रुपए की खर्च से बन रहे इस रेस्तरां में 100 लोग बैठ सकेंगे, जिसमें 48 सीटें वातानुकूलित होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभ में सिर्फ शाम में ही लोग इस रेस्तरां का आनंद ले सकेंगे, लेकिन बाद में पर्यटकों की मांग पर इसे दिन में भी चलाया जाएगा। इस रेस्तरां को निजी पार्टियों के लिए भी आरक्षित करवाया जा सकेगा। रेस्तरां में संगीत के कार्यक्रम भी होते रहेंगे।

निदेशक के मुताबिक रेस्तरां के प्रारंभ होने के पूर्व गंगा के घाटों पर भी पार्क तथा कैफेटेरिया विकसित किए जाएंगे।
Source : jansamachar.net

0 comments: