Tuesday, February 03, 2009

लोस की बहस में सर्वाधिक बार बहस लेने सांसद बने रामकृपाल

साभार : दैनिक जागरण , पटना

पटना 14 वीं लोकसभा की बहस में सबसे अधिक भाग लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे सांसद रामकृपाल यादव का सोमवार को नागरिकों ने कुणाल इंटरनेशनल होटल के सभागार में अभिनंदन किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि 230 बहस में भाग लेने का श्रेय पटना की जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बिहार की समस्याओं को उठाकर बिहार की तरफ देश का ध्यान आकृष्ट कराते रहे। अगले लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद सर्वाधिक बहस करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुये कहा कि बाबरी मस्जिद के ढाहने और पार्लियामेंट में नोट की गड्डी उड़ाने की घटना लोकतंत्र के लिए काला दिन रहा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शकील अहमद खान ने कहा कि लोकसभा में पैसे लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं। रामकृपाल यादव ने सबसे ज्यादा बहस में भाग लेकर देश में बिहार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम गौस ने कहा कि रामकृपाल यादव जनता के सांसद हैं। इस मौके पर छोटू सिंह, अभय कुमार मुन्ना, शहनवाज, माधव आजाद, देव किशोर ठाकुर, द्वारिका पासवान व शिवपूजन समेत कई अन्य उपस्थित थे।

0 comments: