Friday, May 01, 2009

डा. दिवाकर तेजस्वी : सुशिक्षित आयें राजनीति में, यही है हमारा कर्तव्य


युवा प्रोफेसनल्स के द्वारा स्थापित भारत उदय मिशन पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक डा. दिवाकर तेजस्वी जिनका चुनाव चिह्न गुब्बारा (बैलून) छाप है ने आज राजीव नगर, आशियाना नगर, जगदेव पथ में घर-घर जाकर लोगों के बीच अपना चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर डा. तेजस्वी ने लोगों से चुनाव में धनबल, बाहुबल, राजनीति के अपराधीकरण एवं ग्लैमराइजेशन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मत करने के लिये प्रेरित किया। पटना के विकास संबंधी बातों को लोगों के बीच रखते हुये कहा कि पटना में अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट स्थल बनने की पूरी क्षमता है क्योंकि यहां पूरे विश्व से सभी तबके के लोग बोध गया, गया (पिण्ड दान हेतु), पटना साहिब हरिमंदिर गुरुद्वारा, पावापुरी, मनेर शरीफ दरगाह पर धार्मिक मान्यताओं के लिये आते हैं। ये सारे अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धी वाले स्थल पटना से मात्र 100 किलोमीटर के भीतर ही अवस्थित है। उन्हांेंने थाईलैण्ड के टूरिज्म उद्योग का उदाहरण देते हुये बताया कि यदि अच्छे से पटना में इसका विकास हो तो यह पूरे बिहार को आर्थिक संप्रभुता देने की क्षमता रखता है और इससे नौजवानों के बीच रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। स्थानीय लोगों में डा. तेजस्वी को अपने वोट का वादा किया तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु डा. तेजस्वी द्वारा समय-समय पर चलाये जा रहे अभियान के लिये उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर डा. तेजस्वी के साथ डा. हरिशचन्द्र मिश्रा, डा. के.के. शरण, डा. किरण शरण, प्रो. एमसीपी श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र शर्मा, आशुतोष कुमार, मनीष कुमार, बमबहादुर सिंह, शिवकुमार पासवान सहित पाटलिपुत्र हाईस्कूल एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।

0 comments: