Monday, January 18, 2010

मेडिकल कालेजों में सुधार को आगे आए डाक्टर

पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डा.सीपी ठाकुर की पहल पर पटना के कुछ नामी डाक्टरों ने मेडिकल कालेजों में सुधार लाने का बीड़ा उठाया है। ये डाक्टर विभिन्न मेडिकल कालेजों का दौरा करेंगे और उनमें व्याप्त कमियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे। पद्मश्री डा.ठाकुर ने इस संबंध में रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पद्मश्री डा.गोपाल प्रसाद सिंहा, पद्मश्री विजय प्रकाश, आईएमए के उपाध्यक्ष डा.सहजानंद सिंह, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा.अरूण कुमार, डा.बीके चौधरी, डा.शीला शर्मा और बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के संयोजक डा.अजय कुमार ने भाग लिया। बैठक में मेडिकल कालेजों की वर्तमान स्थिति की पर चर्चा के अलावा इन्हें बेहतर बनाने के उपाय पर विमर्श हुआ। तय हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समय लेकर उन्हें मेडिकल कालेजों में व्याप्त कमियों से अवगत कराया जाएगा। इस बीच ये डाक्टर विभिन्न मेडिकल कालेजों का दौरा भी करेंगे और उनमें व्याप्त कमियों को सूचीबद्ध करेंगे, ताकि सरकार को इससे अवगत कराया जा सके। चिकित्सकों का मानना है कि डाक्टर मेडिकल कालेजों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इस कारण बैठक में मेडिकल कालेजों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार से डाक्टरों की एक विशेषज्ञ कमेटी गठित करने के लिए अनुरोध का निर्णय लिया गया। सरकार से यह भी कहा जाएगा कि इस विशेषज्ञ कमेटी की अनुशंसाओं को हर हाल में लागू करने के मान्य समझा जाए।

0 comments: