मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यकाल में प्रदेश में लगने वाले पहले मेगा प्रोजेक्ट का शिलान्यास रविवार को फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में करेंगे। यह मेगा प्रोजेक्ट अगले वर्ष अगस्त माह से उत्पादन शुरू कर देगा। 175 करोड़ के निवेश से लगने वाली यह इकाई हर वर्ष 42 हजार ट्रैक्टर का उत्पादन करेगी।
उद्योग विभाग के निदेशक महेश प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास का परिणाम सामने आने लगा है। अब तक कुछ चीनी मिलों एवं अन्य उद्योग ईकाइयों की स्थापना का काम शुरू हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट 100 करोड़ से कम के हैं। 175 करोड़ के निवेश से लगने वाला यह पहला मेगा प्रोजेक्ट है जिसकी स्थापना का काम रविवार को मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास के बाद शुरू हो जायेगा। यह ईकाई इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड की है जो फतुहा में अपना 'असंब्लिंग यूनिट' लगा रही है। इस इकाई में सोनालिका ब्रांड के ट्रैक्टर का उत्पादन होगा।
शिलान्यास के लिए इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एलडी मित्ताल प्रदेश आ रहे हैं। अगले साल अगस्त से यूनिट उत्पादन आरंभ कर देगी।
Thursday, November 15, 2007
बिहार के पहले मेगा प्रोजेक्ट का शिलान्यास 18 को
Posted by Ranjan at 9:23 AM
Labels: Bihar Development
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment