सच ही कहा गया है कि जननी व जन्मभूमि के प्रति किसे अगाध प्रेम नहीं होता। शायद तभी तो भारतीय संस्कृति में जननी व जन्मभूमि की महत्ता स्वर्ग से भी ज्यादा है। शायद भारतीय संस्कृति की इसी अमिट परम्परा से अभिभूत होकर राज्य के ख्यातिलब्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एस.पी. श्रीवास्तव ने अपने विशेष प्रयास से क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय), महावीर आरोग्य संस्थान व महावीर नेत्रालय पटना के संयुक्त तत्वावधान में अपने जन्म भूमि श्रीरामपुर के आंगन में चिकित्सा जांच शिविर सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजन कराया, जिसमें करीब तैंतीस सौ गरीब व मजलूम रोगियों का इलाज कर मुफ्त में दवा दिया गया। साथ ही स्वस्थ रहने के गुर भी बताये गये। शिविर की रोचकता में चार चांद लगाते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व फिल्म स्टार ने हंसते-हंसते हुए लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके व स्वस्थ समाज की महत्ता प्रकाश दे डाला। फिल्म अभिनेता, राजनेता व राजा के बेटा के समन्वित रूप में दिख रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जैसे ही कहा कि खामोशी, जिस देश की जवानी जानदार नहीं, उस देश का भविष्य शानदार नहीं है। मजबूत देश निर्माण करना है तो स्वस्थ रहना सीखो। तम्बाकू पीना छोड़ो। उन्होंने कहा कि हम डाक्टर क्या कम्पाउंडर बनने लायक भी नहीं थे। लेकिन मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। तब स्वास्थ्य की महत्ता को समझते हुए हमने कल्याणी कार्यक्रम व तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम चलाया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में प्रति वर्ष 10 लाख लोग तम्बाकू सेवन से मरते है। पूरी दुनिया से पोलियो मिट चुका, लेकिन भारत में नहीं मिटा, आखिर क्यों? स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रहने के कारण ही। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ कैसा मजाक है कि 75 प्रतिशत गांव में रहने वालों के लिए 25 प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा है। वहीं 25 प्रतिशत शहरों में रहने वाले को 75 प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा है। स्वास्थ्य सुविधा की इसी दूरी को ऐसे शिविर का आयोजन कर के ही हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन करने वाले 'मैड' (पागल) व 'बैड' (खराब) तो नहीं हो सकते। लेकिन 'सैड' (उदास) जरूर हो सकते है। इस अवसर पर प्रमुख लोगों में डा. राजेश कुमार, डा. ओमप्रकाश, सत्येन्द्र सिंह उर्फ बिट्टूं, पूर्व न्यायाधीश उदय सिन्हा, पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी जियालाल आर्य, पूर्व विधायक भाई वीरेन्द्र, डा. महावीर दास, एस.के. मालवीय, गोपाल केसरी, विधायक डा. विनोद यादव, एस.एन.पी. सिन्हा, डा. एस.सी. मिश्रा, डा. एस.पी. श्रीवास्तव, डा. माला सिन्हा, संजय सहाय व रविशंकर प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं क्षेत्रीय प्रसारण निदेशालय के निशि पांडेय व अतुल कुमार ने नृत्य व नाट्य द्वारा स्वस्थ रहने का नारा दिया।
Tuesday, February 12, 2008
जवानी शानदार जानदार होगी तो देश का भविष्य होगा शानदार : शत्रुघ्न सिन्हा
Posted by Ranjan at 11:35 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment