Saturday, March 08, 2008

340 वर्ग किलोमीटर होगा ग्रेटर पटना का क्षेत्रफल

आने वाले दिनों में पटना का विस्तार गौरीचक से लेकर सोनपुर तथा दानापुर से लेकर फतुहा तक होगा। इसमें विकसित की जाने वाली संरचनाओं के संबंध में कोलकाता की कल्सन्टेंट कंपनी द्वारा बनाये गये ड्राफ्ट का नगर विकास विभाग में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगर विकास मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, नगर विकास सचिव, गृह आयुक्त तथा नगर निगम आयुक्त समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम आयुक्त राणा अवधेश सिंह ने बताया कि नगर विकास विभाग के कांन्फ्रेंस हाल में दिये गये प्रेजेंटेशन में ग्रेटर पटना के मास्टरप्लान के विषय में जानकारियां प्रस्तुत की गयीं। प्रस्तावित ग्रेटर पटना का क्षेत्रफल वर्तमान पटना से तीन गुना लगभग 340 वर्ग किलोमीटर होगा। इसमें दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ, गौरीचक, फतुहा, हाजीपुर, सोनपुर आदि इलाकों को शामिल करने का प्रस्ताव है। ग्रेटर पटना के मास्टरप्लान पर अभी विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। जिसके बाद इस पर पार्षदों से विचार विमर्श कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नगर विकास आयुक्त एस जलजा, गृह आयुक्त अफजल अमानुल्ला, वंदना प्रेयसी, पटना के पूर्व डीएम व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर एन दास के अतिरिक्त आटोमोबाइल ऐसोसियेशन के सदस्य तथा अभियंता आदि मौजूद थे।

0 comments: