पटना अगले ढाई साल में राजधानी पटना के बहादुरपुर हाउसिंग इलाके की तकदीर चमक जाएगी। यहां की रौनक बढ़ाने और लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए एम्युजमेंट पार्क, मॉल, मल्टीप्लेक्स और कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने का निर्णय किया गया है। यानी पार्क का लुत्फ, सिनेमा का आनंद और मार्केटिंग की मुकम्मल सुविधा। इसके अतिरिक्त गया के मुस्तफाबाद में टाउनशिप विकसित किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर ढाई साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का जिम्मा आईएलएफएस को दिया गया है। शुक्रवार को आईएलएफएस के एमडी डीके मित्तल, बिहार राज्य आवास बोर्ड के सचिव केके चौबे और बोर्ड के मुख्य अभियंता एके शर्मा ने इससे संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
नगर विकास मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे ने बताया कि पूरी योजना में आवास बोर्ड की जमीन शामिल है। आवास बोर्ड की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए यह निर्णय किया गया है। बोर्ड को सिर्फ जमीन देना है। आईएलएफएस का जिम्मा है कि वह विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) बनवाए, टेंडर निकाले और प्राइवेट पार्टी की तलाश करे। प्रोजेक्ट के आकार प्रकार के बारे में प्रथम सात महीने में आईएलएफएस ब्लू प्रिंट तैयार करेगा। बताया गया कि बोर्ड की जमीन पर कंकड़बाग में टीवी टावर के निकट 1.1 एकड़ में माल बनेगा। बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी में 7 एकड़ के प्लाट पर एम्युजमेंट पार्क और 1.64 एकड़ में मल्टीप्लेक्स व कामर्शियल काम्प्लेक्स।
गया में बोर्ड की 17 एकड़ जमीन है। अनुग्रह नारायण नगर के निकट मुस्तफाबाद की इस जमीन पर टाउनशिप विकसित किया जाएगा। इससे गया में सुव्यवस्थित तरीके से आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।
नगर विकास मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे ने बताया कि पूरी योजना में आवास बोर्ड की जमीन शामिल है। आवास बोर्ड की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए यह निर्णय किया गया है। बोर्ड को सिर्फ जमीन देना है। आईएलएफएस का जिम्मा है कि वह विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) बनवाए, टेंडर निकाले और प्राइवेट पार्टी की तलाश करे। प्रोजेक्ट के आकार प्रकार के बारे में प्रथम सात महीने में आईएलएफएस ब्लू प्रिंट तैयार करेगा। बताया गया कि बोर्ड की जमीन पर कंकड़बाग में टीवी टावर के निकट 1.1 एकड़ में माल बनेगा। बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी में 7 एकड़ के प्लाट पर एम्युजमेंट पार्क और 1.64 एकड़ में मल्टीप्लेक्स व कामर्शियल काम्प्लेक्स।
गया में बोर्ड की 17 एकड़ जमीन है। अनुग्रह नारायण नगर के निकट मुस्तफाबाद की इस जमीन पर टाउनशिप विकसित किया जाएगा। इससे गया में सुव्यवस्थित तरीके से आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।
0 comments:
Post a Comment