Saturday, July 12, 2008

सात अगस्त से शुरू हो जाएगा पटना आईआईटी

निर्माणाधीन भवन : यहीं होगी आईआईटी की पढ़ाई और वह कक्ष, जहां बैठेंगे शिक्षक जागरण


सात अगस्त से शुरू हो जाएगा पटना आईआईटी
पटना आईआईटी में सात अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पाटलिपुत्र पालिटेकनिक परिसर में तीस हजार वर्ग फीट में बने तीन तल्ले वाले भवन को आईआईटी के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन छात्रों का चयन कर लिया गया है जिन्हें पटना आईआईटी में आना है। इनमें 109 छात्र हैं। 109 में सात लड़कियों को भी पटना आईआईटी में पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है। आईआईटी, गौहाटी के निदेशक गौतम बरुआ जिन्हें पटना आईआईटी का भी निदेशक बनाया गया है, सोमवार को आईआईटी के निबंधन व अन्य औपचारिकताओं के सिलसिले में पटना पहुंच रहे हैं। आरंभ में गुवहाटी आईआईटी के फैकल्टिी पहले सेमेस्टर तक पटना में होने वाली पढ़ाई को देखेंगे। इसके लिए आठ फैकल्टिी पटना में रहेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आलोक व‌र्द्धन चतुर्वेदी ने बताया कि पटना आईआईटी अपने ओरिएंटेशन कोर्स की तैयारी में लगा है। आने वाले चार वर्षों तक पटना आईआईटी पालिटेकनिक परिसर में ही चलेगा। इसके बाद यह अमहारा स्थित अपने परिसर में जाएगा। वहां इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पांच सौ एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जा रही है। निर्माण कार्य व आधारभूत संरचना के लिए राशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। कर्मशाला का निर्माण भवन के ठीक सामने कराया जा रहा है। पालिटेकनिक परिसर में बन रहे भवन को लेकर पहले यह तय था कि दो फ्लोर में ही पढ़ाई की व्यवस्था हो जाएगी पर अब तीन फ्लोर को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। नीचे वाले फ्लोर में दो हाल के भीतर शिक्षकों के लिए अल्यूमीनियम फ्रेम वाले केबिन तैयार किए जा रहे हैं। परिसर के भीतर ही दुकान, बैंक और पोस्टआफिस की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए भी भवन बनकर तैयार है। हास्टल के पालिटेकनिक परिसर में बने हास्टल को दुरुस्त कर लिया गया है। फिलहाल इसकी रंगाई-पुताई का काम चल रहा है।

0 comments: